उत्तरकाशी – डूँड़ा के पास चाउमीन मुमोज बेचने वाले श्याम बहादुर की ने किया सुसाइड

Share Now

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे डूँड़ा कस्बे मे एक युवक की संदिग्ध स्थिति मे मौत हो गई

नील कमल निझोन 

मिली जानकारी के अनुसार डूँड़ा कचडु देवता के पास चाउमीन – मुमोज बेचने वाले नेपाली मूल के युवक के रिश्तेदार  श्याम बहादुर ने रविवार सुबह जहर खाकर मौत को गले लगा लिया । युवक इसी दुकान पर काम करता था और पास मे सैनी मे कमरा किराया पर लेकर रहता था ।  सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगो ने उसे डूँड़ा अस्पताल मे भर्ती कराया जहा से उसे जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया

डूँड़ा  पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और डेड बॉडी पंचनमा करवाकर पीएम के लिए भिजवा दिया गया । चौकी प्रभारी डूँड़ा राजेंद्र पुजारा ने कहा कि पीएम के बाद म्मले कि जांच की  जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!