उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे डूँड़ा कस्बे मे एक युवक की संदिग्ध स्थिति मे मौत हो गई
नील कमल निझोन
मिली जानकारी के अनुसार डूँड़ा कचडु देवता के पास चाउमीन – मुमोज बेचने वाले नेपाली मूल के युवक के रिश्तेदार श्याम बहादुर ने रविवार सुबह जहर खाकर मौत को गले लगा लिया । युवक इसी दुकान पर काम करता था और पास मे सैनी मे कमरा किराया पर लेकर रहता था । सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगो ने उसे डूँड़ा अस्पताल मे भर्ती कराया जहा से उसे जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया
डूँड़ा पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और डेड बॉडी पंचनमा करवाकर पीएम के लिए भिजवा दिया गया । चौकी प्रभारी डूँड़ा राजेंद्र पुजारा ने कहा कि पीएम के बाद म्मले कि जांच की जाएगी