क्या करें जब – पहाड़ी सड़क पर जब गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाय

Share Now

 

सड़क के किनारे खड़ा ये  टेंपो ट्रैवलर्स और सड़क पर राहत की सांस ले रहे राजस्थान के तीर्थ यात्री

हादसे के बाद भी यात्री राहत की संस ले ते हुए देखे जा सकते है

उत्तरकाशी जिले मे या हादसा तब हुआ जब  तीर्थयात्री गंगोत्री दर्शन कर केदारनाथ यात्रा के लिए निकल रहे थे

अचानक टेंपो ट्रैवलर्स का ब्रेक फेल हो गया पहाड़ों की संकरी सड़कों पर टेंपो ट्रैवलर्स तेजी से दौड़ रहा था अचानक ड्राइवर को अहसास हुआ कि  गाड़ी के ब्रेक नहीं लग रहे हैं इतना ही नहीं सामने से स्कूली बच्चे आते दिखे तो ड्राइवर की हालत खराब हो गई तीर्थ यात्रियों को पता चला कि गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए हैं तो वहां भी चीख-पुकार मच गई

संकट की इस घड़ी में भी ड्राइवर ने आपा नहीं खोया और सड़क से लगे हुए एक पिलर पर टेंपो ट्रैवलर्स को टकरा  दिया

गाड़ी का एक कोने को नुकसान हुआ लेकिन 24 राजस्थान के तीर्थ यात्रियों की जान बच गई वही कोई सड़क पर चल रहे स्कूली बच्चों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!