सड़क के किनारे खड़ा ये टेंपो ट्रैवलर्स और सड़क पर राहत की सांस ले रहे राजस्थान के तीर्थ यात्री
हादसे के बाद भी यात्री राहत की संस ले ते हुए देखे जा सकते है
उत्तरकाशी जिले मे या हादसा तब हुआ जब तीर्थयात्री गंगोत्री दर्शन कर केदारनाथ यात्रा के लिए निकल रहे थे
अचानक टेंपो ट्रैवलर्स का ब्रेक फेल हो गया पहाड़ों की संकरी सड़कों पर टेंपो ट्रैवलर्स तेजी से दौड़ रहा था अचानक ड्राइवर को अहसास हुआ कि गाड़ी के ब्रेक नहीं लग रहे हैं इतना ही नहीं सामने से स्कूली बच्चे आते दिखे तो ड्राइवर की हालत खराब हो गई तीर्थ यात्रियों को पता चला कि गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए हैं तो वहां भी चीख-पुकार मच गई
संकट की इस घड़ी में भी ड्राइवर ने आपा नहीं खोया और सड़क से लगे हुए एक पिलर पर टेंपो ट्रैवलर्स को टकरा दिया
गाड़ी का एक कोने को नुकसान हुआ लेकिन 24 राजस्थान के तीर्थ यात्रियों की जान बच गई वही कोई सड़क पर चल रहे स्कूली बच्चों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ